डाक्टर अली अहमद इदरीसी को अल्लामा इक़बाल अंतर्राष्ट्रीय और मौलाना अबुल कलlम आज़ाद राष्ट्रीय शैक्षिक सम्मान


9 नवंबर 2024 /10 नवंबर आज विश्व उर्दू दिवस के उपलक्ष में उर्दू विभाग दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यरत सहायक प्रोफेसर डाक्टर अली अहमद इदरीसी को शिक्षा छेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अल्लामा इक़बाल अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया यह अवार्ड विश्व उर्दू दिवस कमेटी दिल्ली ने प्रदान किया तत्पश्चात 10 नवंबर 2024 को उर्दू डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद शैक्षिक अवार्ड प्रदान किया डाक्टर इदरीसी पिछले दिल्ली विश्वविद्यालय में चौदह वर्षो से कार्यरत हैँ इनके बहुत से शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैँ साथ ही साथ डाक्टर इदरीसी कई अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के सलाहकार समिति के सदस्य भी हैँ डाक्टर इदरीसी सिद्धार्थनगर के ग्राम करोंदlमसीना निवासी सवार्गीय ग़ुलाम हुसैन के पुत्र हैँ इनकी आरंभिक शिक्षा दीक्षा जय किसान इंटर कॉलेज सनई, शिवपाती इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ और रतन सेन डिग्री कॉलेज बंlसी से हुई है तत्पश्चात इन्होने उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वाविदालाया से पूर्ण की और वही कार्यरत हैँ डाक्टर इदरीसी को उनके महत्वपूर्ण सफलता के लिए परिवार जनो और समस्त मित्रो की ओर से ढेर सारी बधाईया और शुभकामनायें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed