सहकारी समिति पर सोमवार रात्रि को 300 बोरी डीएपी पहुंचा। जिसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयीं।
सूरज गुप्ता
चिल्हियां/सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत अलीदापुर सहकारी समिति पर सोमवार रात्रि को 300 बोरी डीएपी पहुंचा। जिसकी खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयीं। खाद की किल्लत से झूझ रहे किसान मंगलवार सुबह से समिति पर कतारबद्ध खड़े हो गयेन। जिला अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद वितरित प्रणाली में कोई गड़बड़ी ना होने पायें, जिसको लेकर सहकारी समिति के सचिव जितेन्द्र कुमार मिश्र ने चिल्हियां थाने पर सूचना देकर सुरक्षा के लिए पुलिस की मांग किया। थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दीक्षित ने खाद वितरण के लिए स्थल पर पुलिस की तैनाती करा दी। वहीं प्रति कास्तकार दो बोरी खाद का वितरण किया गया। हर किसान को खाद के साथ एक नैनो डीएपी खोल भी दिया गया। कम खाद मिलने से बड़े काश्तकारों को दिक्कत हुई। वितरण कार्य में एडीओ कृषि अजीत वर्मा, एडीओ कोआप्रेटिव अमरीष यादव सहित सुरक्षा कर्मी मौजूद रहें।