डीएम की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
वृहद निर्माण से सम्बन्धित समस्त कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। वहीं जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओ के सम्बन्धित अधिकारियो से जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों के बारें में जानकारी प्राप्त की गयी। जनपद में कराये जा रहे निर्माण कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिया कि भूमि से संबधित किसी भी कार्यदायी संस्था का प्रकरण लम्बित चल रहा हो तो उसके निस्तारण के सम्बन्ध में कार्यवाही संबधित उपजिलाधिकारी से मिलकर सुनिश्चित करायें। सीएनडीएस विभाग के अधूरे कार्याें को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिन भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हे हैण्डओवर कराने का निर्देश दिया। जिन विभागो का टेन्डर हो गया है, शीघ्र ही समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराकर कार्य प्रारम्भ करायें। आवास विकास परिषद, सीएनडीएस, यूपी सिडको, यूपीआरएनएसएस, मण्डी परिषद, आरईडी, आवास विकास परिषद, यूपीपीसीएल व अन्य सभी कार्यदायी संस्थाओ के कार्यों की समीक्षा की गयी। आरईडी को निर्देश दिया कि गांव में सीसीरोड का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराये एवं सड़कों के निर्माण कार्येा को शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देश दिया जो भी कार्य चल रहा है, उसे समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करायें। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0 झा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बी0एस0 यादव, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक दयाशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, अधिशासी अभियन्ता लोे0नि0वि0 (प्रा0ख0) कमल किशोर, इटवा आशीष भारद्वाज, बांसी विवेक राय, तथा समस्त संबधित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अधिशासी अभियन्ता, व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।