बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 18 नवंबर

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना फरधान क्षेत्र के सूरज सराय गांव में लखीमपुर मैगलगंज मार्ग से लगी हुई रोड के किनारे नाली (खंती) में विजय पुत्र अशर्फी उम्र लगभग 45 वर्ष की अत्यधिक शराब पीने की वजह से नाले में डूब कर मृत्यु हो गई थी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पर पहुंचा, तो परिजनों ने शव को उठाकर लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर रख दिया, और रोड को जाम कर दिया सूचना पर पहुंची फरधान पुलिस लोगों को समझने का प्रयास कर रही है, मगर लोगों के द्वारा भारी जाम लगाया गया है। एक तरफ योगी सरकार रोड़ो को जाम करने पर रोक लगाए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र में आए दिन रोड जाम की जा रही है, कभी लीला कुआं चौराहे पर तो कभी अंदापुर गांव के पास, आज फिर सूरज सरांय गांव के पास रोड को जाम किया गया है, इससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कल 1 दिन में दो लोगों की मौत हो गई, दोनों की मौत की वजह अवैध कच्ची शराब बताई जा रही है। क्षेत्र में शराब माफियाओं का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। एक हफ्ते के अंदर फरधान थाना क्षेत्र के पिकेट पुलिस चौकी लीला कुआं के अंतर्गत लगभग 7/8 लोगों की मौत एक्सीडेंट में हो चुकी है, जो इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इनमें से दो मौतों का कारण अवैध शराब बताया जा रहा है।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed