बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 18 नवंबर
आज थाना पसगवां क्षेत्र की बरवर पुलिस चौकी पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश में बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा सम्मान के तहत चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 05 अभियान में संविलियन विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा इलमा पुत्री आफाक अहमद एक दिन की पुलिस चौकी प्रभारी बनी। एक दिन की बनी बरवर चौकी प्रभारी के रूप में संविलियन विद्यालय की छात्रा इलमा को मंदिरों व मस्जिदों सुरक्षा एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए देखा गया।छात्रा इलमा नें पुलिस चौकी बरवर परिसर में बैठकर समस्याएं सुनी। महिलाओं व पुरुषों ने पारिवारिक समस्याओं को लेकर छात्रा से शिकायतें कीं। छात्रा ने तत्काल संबंधित चौकी प्रभारी प्रेम नारायण बरवर को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। और आवश्यक दस्तावेजों के रख रखाव के दिशा निर्देश दिए गए।बरवर संविलियन विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा इलमा को एक दिन के लिए चौकी प्रभारी बनाने का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं में सुरक्षा का भाव जागृत होना और पुलिस का मित्रता व्यवहार होना रहा। छात्र ने पुलिस चौकी प्रभारी की कुर्सी पर बैठते ही क्षेत्र की कानून व्यवस्था को संभाली । पहले पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद क्षेत्र के समस्याओं से संबंधित व सड़क पर जाम का कारण बनने वाले वाहनों को साइड कराया। बरबर पुलिस चौकी परिसर में आई हुई जनता की समस्याओं को सुना और उनका निस्तारण किया। पुलिस के प्रति आएगी दोस्ती वाली फिलिंग इस बारे में बरवर चौकी प्रभारी प्रेम नारायण ने जानकारी देते हुए बताया कि संविलियन विद्यालय की आठवीं क्लास की छात्रा इलमा को बरवर चौकी प्रभारी के रूप में बैठाया गया है। जो की जन समस्याओं को सुनेगी और उनका निस्तारण करेंगी जिससे उनको पुलिस के प्रति एक दोस्त वाली फीलिंग डवलेप होगी। और वह पुलिस से भयभीत न होकर के पुलिस को अपना दोस्त समझकर अपनी समस्याएं भी भविष्य में बताएंगी साथ ही समाज में एक अच्छा संदेश भी जाएगा।इस मौके पर बरवर पुलिस चौकी का समस्त स्टाप व संविलियन विद्यालय के सभी अध्यापक बंधु और बच्चे मौजूद रहे।एवं बरवर नगर व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।