रिपोर्ट: वीरेश सिंह

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद ब्लॉक की फरीदापुर साधन सहकारी समिति में खाद लेने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से ही किसानों की लंबी लाइन लग गई . भूखे प्यासे किसान शाम 5:00 तक समिति पर सचिव का इंतजार करते रहे फरीदपुर समिति के सचिव महेश कुमार मौके पर नहीं गए किसान डीएपी खाद के लिए हंगामा करते रहे किसानों ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाए किसी ने भी नहीं सुनी और अनसुनी करते रहे. किसानों ने बताया सचिन ने सबसे अधिक डीएपी की बोरियां ब्लैक में बेच दी हैं और अपने चाहतों को वितरित कर दी ऐसे में किसानों की फसल की बुवाई कैसे होगी किसान चिंतित दिखाई दिए. किसानों को खाद नहीं मिली और वे मायूस होकर लौटे।

कुछ किसानों ने यह भी आरोप लगाया है इस सोमवार को खाद का वितरण किया गया था कुछ खास लोगों को अधिक खाद की बोरियां दे दी गई। जानकारी के अनुसार साधन Itself समिति में फरीदा पुर मगटोरा पैहना रपरा कश्यप गोटिया चचुआपुर आदि के गांव आते हैं.

वही संबंध में एडीओ कोऑपरेटिव संजय दीक्षित से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की सोसाइटी फरीदापुर में सोमवार को 400 बोरी डीएपी की खाद आई थी दिन के 1:00 बजे पुलिस की सुरक्षा में खाद का वितरण किया गया जिसमे डेढ़ सौ बोरिया खाद बांटी गई कि आज मंगलवार को खाद का वितरण होना था परंतु पुलिस की सुरक्षा न मिलने के कारण खाद का वितरण नहीं हो पाया वहीं सचिव भी किसानों को परेशान करता है इसकी जानकारी उनको मिली है संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed