डी एस रिसर्च सेंटर ने जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन।
रोहित सेठ
वाराणसी नवंबर महीने को लंग कैंसर अवेयरनेस के रूप में मनाया जाता है साथ ही यह पैंक्रियाज़ और स्टमक कैंसर अवेयरनेस का भी महीना है इसी अवसर पर आयुर्वेदिक पद्धति से कैंसर इलाज में अग्रणी संस्था डी एस रिसर्च सेंटर ने संत अतुलानंद कोइराजपुर में वहाँ के छात्रों के समक्ष एक जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें डी एस रिसर्च सेंटर की आयुर्वेदाचार्य काशिका सिंह और आहार विशेषज्ञ मंजरी बाजपेई ने छात्रों को कैंसर की जागरूकता उनसे रक्षा और कैंसर होने उपरांत उपचार के बारे में बताया साथ में ब्राडिंग हेड विनय त्रिपाठी ने छात्रों को सिगरेट से दूरी बनाने एवं वृक्ष लगाने का सलाद किया इस अवसर पर अतुलानंद के शिक्षक और तमाम छात्र उपस्थित रहे