रोलबॉल एशियन कप में खेलेगी वाराणसी की वर्षा।
रोहित सेठ
वाराणसी से वर्षा का चयन 12 सदस्यीय भारतीय रोल बॉल टीम के लिए हुआ है। रोल बाल जिला सचिव सुश्री सुनीता गुप्ता ने बताया की –
यह टीम 08 दिसंबर से 15 दिसंबर तक शिव गंगा रोलर स्केटिंग एकाडमी – बेलगवि (बेलगांव) , कर्नाटक में भारतीय टीम की शिविर में शामिल होंगी l वही से पूरी भारतीय टीम गोवा में होने वाली एशियन कप रोलबॉल चैंपियनशिप में शिरकत करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 2017 में उनका खुद पहला अवसर पर जब उत्तर प्रदेश की महिला खिलाड़ी भारतीय रोलबॉल टीम में चुनी गयी थी और गोल्ड मेडल भी हासिल की। उन्होंने इस बार अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब सात साल बाद बनारस से वर्षा का चयन गोल कीपर के रूप में चयन हुआ l
वर्षा का चयन 12 सदस्यीय भारतीय रोल बॉल महिला टीम के लिए होना एक बड़ी उपलब्धि है l वर्षा 2019 से अब तक कई बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण एवं रजत पदक अपना नाम किया है l ये केंद्रीय विद्यालय बरेका से बारवीं उत्तीर्ण होकर बी.ए की पढाई कर रही है l यह वर्षा के लिए एक बड़ा मौका है और हमें उम्मीद है कि वह एशियन कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगी और देश का नाम रोशन करेंगी। इस प्रतियोगिता में थाईलैंड, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका, ईरान, बांग्लादेश आदि देशें शामिल होंगी l भारतीय रोलबॉल टीम की पिछली उपलब्धियों को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि वर्षा भी और टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और एशियन कप में अच्छी स्थिति हासिल करेंगे। पूरे बनारस के रोल बाल खिलाडियों एवं अभिभावकों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है जिससे वर्षा को ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनाएं मिल रही है l