थाना भेलूपर पलिस टीम द्वारा अपहृता को बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
रोहित सेठ
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 0520/2024 धारा 137(2)/87/64 बीएनएस व 5 (1)/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त लल्लन राजभर पुत्र किशोरीलाल राय निवासी एन. 15/582 किरहिया सुदामापुर थाना वाराणसी उम्र 30 वर्ष को मोहल्ला सुअर बाड़ा इमिलीया थाना शिवपुर वाराणसी से दिनांक 09.12.2024 को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अपहृता को बरामद किया गया जिसका दाखिला नियमानुसार थाना भेलूपुर के रो०आम० में किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शक्ला थाना भेलूपर उ0नि0 संदीप सिंह का0 आलोक रंजन थाना भेलूपुर म0का0 अंजली थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी शामिल रहे।