बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 25 दिसम्बर
Id.no UP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
कलेक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम,भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों को किया याद
सुशासन दिवस जरूरतमंदों को डीएम ने ओढ़ाया ‘संवेदना’ का कंबल
लखीमपुर खीरी 25 दिसंबर। जिले भर में उत्साह, उल्लास, उमंग से पूर्व पीएम ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। कलेक्ट्रेट में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में सुशासन दिवस पर भव्य कार्यक्रम हुआ, जिसमें सीएम के कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग देखी और सुनी गई। कार्यक्रम में डीएम ने गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल प्रदान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने एडीएम संजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, एसडीएम अमिता यादव, एसओसी संजय आनंद आदि अधिकारी कर्मचारियों संग पूर्व पीएम ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी को नमनकर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और जनपदवासियों को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक बधाई दी।
डीएम ने भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी को नमन करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा सभी को उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने हेतु मार्गदर्शित किया। सुशासन शब्द पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता और जनकल्याण के प्रति शासन की प्रतिबद्धता सुशासन को दर्शाती है। अटलजी के विचार सुशासन की नींव हैं, जो हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उनका जीवन त्याग, सेवा और राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है। उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने सभी को ‘सुशासन दिवस’ की शुभकामनाएं दी।
एडीएम संजय कुमार सिंह ने सुशासन और सामाजिक विकास के लिए अटल जी के योगदान को याद करते हुए समाज में उनकी प्रेरणाओं को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।वह समन्वय के प्रतीक थे। सभी कार्मिक संकल्प लें कि वह अपने कर्तव्यों का संवेग निर्वहन करेंगे। उन्होंने अटल जी की कविता …..हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा काल के कपाल पर लिखता मिटाता हूं,गीत नया गाता हूं। को भी पढ़कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम में एसडीएम अमिता यादव, डीएम के ओएसडी संतोष कुमार वर्मा ने भी अटलजी की कविताओं को पढ़कर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, तहसीलदार सदर सुशील प्रताप सिंह, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, सीओ चकबंदी, प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट खुशहाल सिंह, सुधीर सोनी, सुरेश कुमार, सुरेश कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।