बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 25 दिसम्बर
Id.no UP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
अमीर नगर खीरी आज दिनांक 25 दिसम्बर को कुंभी मंडल में शांति दास बाबा मंदिर अमीर नगर में सुशासन दिवस मनाया गया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म दिवस कार्यक्रम बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस अवसर परजाता स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हर्ष उल्लास मनाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुंभी विमल वर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई जी की जीवनी पर प्रकाश डाला,मंडल संयोजक आत्मा नंद शुक्ला ने अटल बिहारी जी के विषय में विस्तार से बताया और मंडल महामंत्री रामनाथ राठौर ने अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर लोगों को जानकारी दी।सभी भाजपा कार्यकर्ता बंधुओं ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।इस अवसर पर शक्ति केन्द्र संयोजक अमीर नगर पुनीत मिश्रा,बूथ अध्यक्ष पवन शर्मा,युवा मोर्चा कुंभी मंडल अध्यक्ष सुचित प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा,पप्पू प्रधान अमीर नगर,संजय सिंह,अमर सिंह, इंद्रजीत सिंह लाडी,छोटेलाल अर्कवंशी,राममूर्ति यादव,अमित गुप्ता,प्रदीप सिंह ,मो आमिर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। शांति दास बाबा मंदिर से परसपुर तक पद यात्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया और ग्राम परसपुर में पूर्व प्रधान सुभाष चंद्र मिश्रा के यहां ग्राम चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ।