बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 13 दिसम्बर
Id. noUP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
मोहम्मदी खीरी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री/विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का लोकार्पण कर शुभारम्भ किया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर मयंक मिश्रा ने बताया कि इस यूनिट के बनने से ड़ेंगू चिकनगुनिया स्टेप टाइट्स मलेरिया तथा टाइफाइड की पुष्टि के लिए होने वाले एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी जबकि पहले एलाइजा जाँच बाहर से करायी जाती थी इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं की होने वाली सभी प्रकार की जांचों की सुविधा कुछ बाद यही यूनिट में उपलब्ध रहेगी डॉक्टर मयंक मिश्रा ने यह भी बताया कि इस यूनिट की भूमिका क्षेत्र में पेन्डिंग फैलने की स्थिति में बहुत अधिक हो जाती है ऐसी स्थिति यूनिट की टीम प्रभावित क्षेत्र में जाकर रक्त के नमूने लेकर त्वरित कार्यवाही करेगी इसके आधार पर रोगियों का समुचित उपचार होगा भाजपा के नगर अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी सौरभ गुप्ता इंद्रजीत सिंह रामजी रस्तोगी लोक भारती के जिला संयोजक अतुल रस्तोगी के साथ आये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लोकेन्द्र प्रताप सिंह ने कहाकि मेरा प्रयास है कि क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके इस दिशा में उनके प्रयास से एटीएम हेल्थ मशीन” डिजिटल एक्सरे ” आक्सीजन प्लान्ट” ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट” तथा अल्ट्रासाउंड की सुविधा क्षेत्र की जनता को उपलब्ध हो सकेगी स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरआलो ककुमार डॉक्टर शानू राठौर डॉक्टर धर्मेन्द्र वर्मा डॉक्टर हारिश फार्मासिस्ट विनीत गुप्ता मनोज पचौड़ी विपिन पटेल ट्रेनिग फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन सत्यनाम धीमान अभिषेक पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया*