बहुआयामी समाचार आकर्ष मिश्र खमरिया खीरी
ID no-U.P.31058722622727AKR31101999
Ref no-22AUG2024LMP001728
भारत देश में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं का प्रतिशत कम होने से उत्पन्न हुए हालातो को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई खमरिया द्वारा महिला जागरूकता को लेकर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” विषय पर रेहुआ स्थित श्रीमती कलावती बाल विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें करीब 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। साथ ही साथ प्रतिभागी छात्रों को जागरुक करते हुए महिलाओं की सुरक्षा व उनके लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे प्रभावी प्रयासों के प्रति विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान नगर अध्यक्ष योगेश अवस्थी, नगर मंत्री लवकुश शुक्ला के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता दुर्गेश रस्तोगी,अनिकेत चौधरी मौजूद रहे।