बिजनौर में,
रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में सड़क सुरक्षा, जन जागरूक अभियान कार्यक्रम के तहत शलभ माथुर पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय एवं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा NCC केडेट्स, ट्रक ड्राइवर यूनियन एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया पुलिस लाइन्स में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ भी किया गया शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वाहन चालकों व यातायात पुलिसकर्मियों की नेत्र, ब्लड प्रेशर सम्बन्धी आदि स्वास्थ्य जाँच की गयी, शलभ माथुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स प्रांगण में एनसीसी केडेट्स के साथ सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया व हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली को रवाना किया गया, रिजर्व पुलिस लाइन्स बिजनौर में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूली वाहनों/एम्बुलेन्स एवं अन्य वाहनों की फिटनेस आदि को चैक किया गया, ग्राम प्रहरियों को बेल्ट, साफा, जर्सी आदि का वितरण किया गया तथा उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये, इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, डाॅ0 धर्मवीर सिंह पुलिस अधीक्षक बिजनौर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीण रंजन, सहित पुलिस स्टाफ एवं NCC केडेट्स आदि मौजूद रहे
बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।