औरैया_अटसू चौकी क्षेत्र के गांव लाल का पुर्वा में गुरूवार सुबह के समय गांव में लोगों की तेज आवाज सुनकर हड़बड़ाहट में उठी बृद्धा छत से नीचे गिर पड़ी।गिरने से सिर में गम्भीर चोट लगने से महिला मौत के मुंह में समा गयी।अचानक हुई मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया,वहीं जानकारी पर मुहल्ले के लोगों ने सांत्वना देते हुए पुलिस को सूचना दी।मौके पहुंचे सीओ अजीतमल प्रदीपकुमार व चौकी इंचार्ज ने घटना की जानकारी लेते हुए मृतिका के शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए भिजवाया।वहीं परिजनों ने बताया कि गांव में बिजली चेकिंग कर रहे लोगों की वजह से घटना का कारण मान रहे हैं।
लाल का पुर्वा निवासी बृद्धा बेटीचन्द्रा (78) पत्नी स्व लालाराम रात को रोजाना की तरह छत पर सोई हुती थी सुबह करीब 5:45 के करीब अचानक से गांव मे बिजली चेकिग कर रहे लोगों की आवाज सुन के उठी तभी छत पर अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ी गिरने से मौत हो गयी।वहीं परिवारीजनो ने बिजली चेकिंग के दौरान गिरने से मौत की लिखित तहरीर कोतवाली अजीतमल में दी।मृतका के बेटा था जिसकी मौत पहले हो चुकी है।जवान तीन नाती मुकेश,सर्वेश, कोमल की देखरेख में जीवन यापन कर रही थी।वहीं इस बाबत अटसू फीडर पर कार्यरत जेई प्रदीप कुमार राव का कहना है कि मैं अपने लाईनमैनो के साथ बिजली चेकिंग करने उक्त गांव में गया था, चेकिंग के दौरान बृद्धा की मौत की जानकारी मिली तो चेकिंग बन्द करके वापिस लौट आया।इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि महिला की मौत की सूचना है ,महिला को एक आंख से कम दिखाई देता था,जिसके चलते पैर फिसलने से गिरकर मौत हुयी है पीएम रिपोर्ट आने पर सही पता चलेगा।
रिपोर्ट:रजनीश कुमार