औरैया प्रेस क्लब के चुनाव में जिले के तेजतर्रार पत्रकार राहुल तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया l वरिष्ठ पत्रकार लाविंश चौबे महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुएl
औरैयाl बुधवार को औरैया प्रेस क्लब के चुनाव में जिले के तेजतर्रार पत्रकार राहुल तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया l वरिष्ठ पत्रकार लाविंश चौबे महामंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुएl औरैया प्रेस क्लब का चुनाव बुधवार दैनिक सत्ता एक्सप्रेस के प्रधान संपादक अनुराग शुक्ला एवं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निहोत्री के पर्वेक्षण में संपन्न हुआl जिले के करीब 4 दर्जन पत्रकारों की मौजूदगी में जिले के तेजतर्रार पत्रकार राहुल तिवारी को सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुन लिया गया, इसके साथ ही पत्रकार लाविंश चौबे को महामत्री पद के लिए चुना गया| वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकार संजीव त्रिपाठी , उपाध्यक्ष पद पर उमेश अवस्थी और सुल्तान सिंह राणा को चुना गया | संगठन मंत्री पद पर वरिष्ठ पत्रकार मिथलेश दुबे, सांस्कृतिक मंत्री पद पर संतोष मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर राजकिशोर पोरवाल, मंत्री पद पर संदीप शुक्ला, विकास सक्सेना और शिवम् पाल को चुना गया |
कार्यसमिति सदस्य के रूप में गुरुदीप सिंह, रजनीश, आकाश बाबू, वीर सिंह, आकाश उर्फ़ अक्की को चुना गया| साथ ही प्रेस क्लब के बेहतर मार्गदर्शन के लिए वरिष्ठ संपादक अनुराग शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब चंद्र शेखर अग्निहोत्री, सहसंपादक ऋतुराज दुबे को सरक्षक चुना गया| इस मौके पर वरिष्ठ संपादक अनुराग शुक्ला ने सभी पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा क़ि पत्रकारिता की मजबूती ही लोकतंत्र के लिए सबसे अधिक आवश्यक हैं| पत्रकारिता की नई पीढ़ी अपने पूर्वजो से सीखकर आगे बढ़े| नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल तिवारी ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस आशा और विश्वास के साथ आप लोगो ने मुझे चुना है में सबको साथ लेकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ता रहूँगा| इस मौके पर सभी पत्रकारों की सहमति से शासकीय अधिवक्ता देवेश दुबे और अधिवक्ता सौरभ पाठक को प्रेस क्लब का विधि सलाहकार चुना गया|
रिपोर्ट:रजनीश कुमार