रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

बदायूं बौद्धिसत्व बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर सम्राट अशोक बुद्ध पर्यटन स्थल संरक्षण मंडल बदायूं के तत्वावधान में  पांचवें दिन सोमवार  को भी मालवीय आवास गृह पर धरना जारी रहा। पूर्व पूर्व नोटिस के अनुसार हजारों की संख्या में बुद्धिस्ट मालवीय आवास गृह पहुंचे और भिक्षुसंघ को सम्मान सहित बुद्ध बिहार मझिया  में प्रवेश कराए जाने,पर्यटन स्थल को सरकारी अभिलेखों में दर्ज कराए जाने ,7/12/2024 को भिक्षुओं के साथ घटित घटना व तथागत बुद्ध की प्रतिमा को खंडित करने वाले दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी  कार्यवाही किए जाने की मांग की धरना स्थल पर बौद्ध भिक्षु सुमित रतन भिक्षु संघ के साथ पहुंचे संकिसा की धरती से सुरेश बौद्ध के साथ दर्जनों बौद्ध उपासक धरना स्थल पर पहुंचे हैं । धरने को संबोधित करते हुए देश दुनिया में बौद्ध धम्म की अलख जगाने वाले बौद्ध भिक्षु सुमित रतन ने कहा कि बदायूं प्रशासन को 5 दिन का समय है 5 दिन के अंदर सम्मान सहित बौद्ध भिक्षुओं को माझिया पहुंचाया जाए अन्यथा की स्थिति में 21 दिसंबर को मैं हजारों बुद्धिस्टों के साथ धरना स्थल से सीधे माझिया के लिए कुच् करुंगा जिसमें किसी भी प्रकार की होने वाली क्षतिपूर्ति  की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी पूरे देश में बुद्धिस्ट विरासत के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ हम बर्दाश्त नहीं करेंगे वही  बौद्ध महा उपासक डॉ क्रांति कुमार ने कहा कि बुद्धिस्ट शांतिप्रिय होते हैं हम लोग संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए  धरना प्रदर्शन कर रहे हैं प्रशासन को सा सम्मान बौद्ध भिक्षुओं को माझिया पहुंचना चाहिएlकार्यक्रम में डॉ नवल किशोर शाक्य फर्रुखाबाद आगम मौर्य बरेली रामेश्वर शाक्य आरपी त्यागी जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जयपाल सिंह मंडल प्रभारी बहुजन समाज पार्टी रवि मौर्य सूरज शाक्य एडवोकेट आरपी मौर्य दिल्ली चरन सिंह यादव जनहित सत्याग्रह मोर्चा आदि वक्ताओं  ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।।इस मौके पर रामेश्वर शाक्य,डा.क्रांति कुमार महाउपासक, चिरंजी लाल एडवोकेट, प्रेमपाल ठाकुर धीरेंद्र कुमार सिंह सुनील कुमार जय सिंह आनंद भारती एडवोकेट अरुण कुमार डा.सतीश, इंजीनियर हर्षवर्धन,हरिओम सैनी, अरविंद कुमार,वीरेन्द्र जाटव,नंदराम शाक्य,राधेलाल बौद्ध,सविता डॉ अजीत बाबू मृदुलेश यादव रामलाल मौर्य अंबेडकर,मधु बौद्ध,चरन सिंह,रवि मौर्या,मुकेश मौर्य सतपाल शाक्य, मुकेश कुमार मौर्य,रामप्रकाश पूर्व प्रवक्ता मोर्चा संरक्षक आदि सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed