बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 17 दिसम्बर
Id.no UP 310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
थाना मोहम्मदी के चौकी क्षेत्र अमीर नगर में आज सुबह लगभग 7:00 बजे मोहम्मदी की तरफ से आ रही मारुति वैन में लखीमपुर तरफ से आ रहा डीजल टैंकर संख्या UP.31.AT.5997 ने मारी जोरदार टक्कर
डीजल टैंकर ड्राइवर मौका देखकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया
मारुति वैन संख्या UP.32.GS.4083 में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए चौकी प्रभारी मैं फोर्स तत्काल मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी भिजवाया
1 मारुति वैन ड्राइवर संदीप प्रकाश बौद्ध पुत्र राम जीवन उम्र 25 वर्ष निवासी मतुआ थाना लहरपुर जिला सीतापुर 2 राम मूर्ति उम्र 24 वर्ष निवासी दलेलपुर जिला हरदोई 3 रमेश उम्र 19 वर्ष निवासी गोनी बुढ़वा जिला हरदोई 4 आकाश उम्र 18 वर्ष निवासी किचिन पुरवा जिला लखीमपुर खीरी 5 आकाश उम्र 25 वर्ष निवासी बाराबंकी 6 अंकित कुमार पुत्र मही लाल उम्र 18 वर्ष निवासी धरना पकौड़ी स तंबौर जिला सीतापुर 7 नंदकिशोर पुत्र श्यामलाल उम्र 38 वर्ष निवासी लालपुर थाना लहरपुर जिला सीतापुर 8 दीपक उम्र 17 वर्ष निवासी परसा जिला लखीमपुर खीरी सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी में भर्ती कराया गया