लखीमपुर:_एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम अभियान के अन्तर्गत थाना फरधान पुलिस ने थाना क्षेत्र में दुपहिया- चौपहिया वाहनों की चेकिंग एवं पैदल गश्त किया। प्रभारी निरीक्षक थाना फरधान राजेश कुमार ने हमराही पुलिस कर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग अभियान चलाया एवं पैदल गश्त किया जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं दोपहिया वाहन तथा चारपहिया वाहनों की तलाशी भी ली। थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम हेतु नियमित/निरंतर वाहन चेकिंग एवं पैदल गश्त की जा रही है।