बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 28 दिसम्बर
Id.no UP310587262804AMR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
जानकारी के मुताबिक मिशन शक्ति फेज 5 के तहत संविलियन विद्यालय सरसवा के विद्यार्थियों को शैक्षिक भ्रमण के तहत कस्बा धौरहरा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा ले जाया गया था। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने छात्रा गुड़िया को एक दिन के लिए शाखा प्रबंधक बनाकर कुर्सी पर बिठाया और बैंक से संबंधित कार्य के बारे में जानकारी दी। इसके बाद छात्रा गुड़िया ने बैंक से संबंधित कामकाज किया। गुड़िया ने खाताधारकों से उनकी समस्याएं जानीं और निस्तारण भी करवाया।