रिपोर्ट आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार
UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784
मोहम्मदी खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी अधीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने नगर के प्राइवेट अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सकुशल हॉस्पिटल,आरोग्य क्लिनिक,सनराइज हॉस्पिटल निरीक्षण की खबर फैलते ही संचालक अस्पताल को बंद कर भाग गए।जिस पर निरीक्षण कर रही टीम ने इन हॉस्पिटलों पर नोटिस चस्पा कर दी गई है।तथा न्यू संजीवनी हॉस्पिटल,मेडिसिटी हॉस्पिटल,कृष्णा हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान कोई भी डॉक्टर नहीं मिले,जिस पर इन सभी चिकित्सालयों के संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने हॉस्पिटल से संबंधित पंजीकरण इत्यादि अपने चिकित्सक के माध्यम से अधीक्षक कार्यालय में प्रेषित करें।साथ ही जब विद्यावती हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि यह हॉस्पिटल आयुष चिकित्सा से पंजीकृत है,तथा हॉस्पिटल संचालक को निर्देशित किया गया यदि किसी प्रकार का प्रसव इत्यादि कराया जाता है तो कार्यवाही आवश्यक रूप से कराई जाएगी।सचल दल टीम ने बताया चिकित्सक विहीन व मानक विहीन चिकित्सालय नोटिस के बाद भी यदि संचालित मिलते हैं तो उन्हें सीज कर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।अधीक्षक मयंक मिश्रा ने बताया सचल दल नियमित रूप से अवैध क्लिनिक व अवैध अस्पतालों का औचक निरीक्षण करता रहेगा तथा पंजीकृत चिकित्सालयों को भी बिना डॉक्टर अस्पताल संचालक की अनुमति नहीं दी जाएगी,साथ ही बिना गायनी के डिलीवरी की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।निरीक्षण के दौरान कस्वा प्रभारी बाबूराम समेत कस्वा पुलिस मौजूद रही।