✍️धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय प्रभारी)
महराजगंज।उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना 2024 -25 में आवेदन करते समय अपने पिता के आय प्रमाण पत्र के स्थान पर अपने नाम से जारी आय प्रमाण पत्र का प्रयोग कर फॉर्म भरें हैं तो ऐसे छात्रों का आवेदन फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।,इस प्रकार पूर्व में शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति आवेदन में जिन छात्र छात्राओं ने अपने नाम का आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन वेरीफाई किया है,ऐसे सभी आवेदन नियमानुसार नही है।

ऐसे में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने इस बाबत एक निर्देश ज़िला विद्यालय निरीक्षक को जारी करते हुए सूचना को जिले के सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में प्रसारित कर इसके बारे में अवगत कराया जाय। ताकि इस प्रकार के आवेदनों में आये त्रुटियों को ससमय संशोधन करने का मौका मिले। छात्रों को इसके लिए उन्हें जारी छात्रवृत्ति संशोधन समय सारणी के अनुसार अपने आय प्रमाण पत्र के स्थान पर पिता का आय प्रमाण पत्र संशोधित करने का मौका दिया जाएगा।संशोधन न करने पर आपका डाटा रिजेक्ट कर दिया जाएगा। अतः योजना से सम्बंधित सभी छात्र अपने पिता का आय प्रमाण पत्र जारी करवा लें।ताकि संशोधन के समय इसे आसानी से कर लें।