ब्यूरो प्रमुख – इंद्रजीत वर्मा

फतेहपुर बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे गुलाम मोहम्मद में खलिहान की भूमि पर रातों रात अंबेडकर की प्रतिमा को रख दिया गया। सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन मौके पर पहुंच गया। मूर्ति को भूमि से हटाने के पश्चात लेखपाल की तहरीर पर दो लोगो के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे गुलाम मोहम्मद में खलिहान की सुरक्षित भूमि पड़ी हुई है। उक्त भूमि पर कुछ लोगो द्वारा बृहस्पतिवार की रात अंबेडकर की प्रतिमा को बिना अनुमति के रख दी गई थी। मूर्ति को जमीन पर रखे जाने की सूचना उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा को हुई। जिसके पश्चात उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा,तहसीलदार वैशाली अहलावत,सीओ जगत राम कनौजिया राजस्व व पुलिस टीम से साथ मौके पर पहुंच गए। जानकारी करने पर पता चला की गांव के कुछ लोगो द्वारा मूर्ति को लगाया गया है। जिसके बाद प्रशासन ने मूर्ति को हटवा दिया। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लेखपाल रेशू वर्मा की तहरीर पर दो लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के खलिहान की सरकारी भूमि में कब्जा करने की नियत से रात्रि में मूर्ति रखी गई थी,जिसे सम्मान पूर्वक हटाया गया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस का हेलमेट

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *