बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 02 जनवरी
Id.no UP310587262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी – पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय दुलही के बच्चे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के संरक्षण तथा खंड शिक्षा अधिकारी रमियाबेहड धर्मेश यादव के पर्यवेक्षन में आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ वी अंबेडकर पार्क में एक्सपोजर विजिट किया कक्षा 6 से 8 तक के वह बच्चे जिन्होंने विद्यालय स्तर पराजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ऐसे बच्चों को प्रधान अध्यापक ओम प्रकाश के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों कपिल केशव संजीव हुआ पुरातन छात्र सत्यवान रमन यादव व बिट्टू देवी के सहयोग से राणा मोटर्स की बस द्वारा भ्रमण किया इससे पूर्व बच्चों को शर्ट व टोपी तथा स्टेशनरी उपलब्ध कराई जा चुकी थी जिससे बच्चे जो भी सीखें उसे अपने पास जब भी कर ले जिससे आगामी दिनों में आयोजित होने वाले निबंध प्रतियोगिता में वह अच्छी जानकारी के साथ अपना निबंध लिख सके सभी बच्चों को लंच डिनर हुआ जेब खर्च के लिए भी धनराशि उपलब्धकराई गई। बच्चों में गजब का उत्साह था। सभी बहुत रोमांचित थे। पूरे रास्ते नाचते ,गाते, सामान्य ज्ञान, हिंदी तथा अंताक्षरी प्रत्येक प्रतियोगिताओं में भाग लेते लखनऊ पहुंचे ।वापस आते समय भी उनका यही कार्यक्रम रहा ।यह सभी प्रतियोगिताएं बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर की। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का जहां शिक्षकों से जुड़ाव और प्रबल होता है वही योजनाओं का प्रचार प्रसार भी अच्छे ढंग से हो पता है। बच्चों में वैज्ञानिक सोच का तो विकास होता ही है साथ ही साथ उनमें नैतिकता, सामाजिकता, अनुशासन और जिम्मेदारी का भी आसानी से बोध हो जाता है। बच्चों ने प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को इस प्रकार के कार्यक्रमों हेतु दिल से बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम और अधिक बच्चों के लिए आयोजित किया जाए तो बहुत अच्छा होगा। पूरा एक्सपोजर विजिट जहां जानकारी का खजाना था, वही मनोरंजन का भी। बच्चे उसी दिन शाम को सुरक्षित अपने घर भी समय से पहुंच गए।