बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 5 जनवरी

Id.no UP310587226204MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी जिले के गोला विधानसभा से विधायक अमन गिरी ने गोला नगर के होनहार लाल आदित्य कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मो0 मुन्नुगंज गोला का चयन सीनियर नेशनल सेपक टाकरा उत्तर प्रदेश की टीम में होने पर सम्मानित किया और आगामी दिनाँक 10/01/2025 से 14/01/2025 तक हो रहे तेलांगना राज्य में टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन एवं जीत की अग्रिम बधाई और उज्ज्वल भविष्य की आदित्य कुमार को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सेपक टाकरा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार, धर्मेंद्र गिरी मोंटी, रिटायर्ड सूबेदार मेजर राजेश्वर सिंह, राजन साहनी, टोनी साहनी, आशीष बाजपेई, भोली गिरी आदि खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *