बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 6 जनवरी
Id.no UP3105872262804MAR06081985
Ref.no 22AUG2024LMP001727
लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गोला के कुशल मार्ग दर्शन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हैदराबाद शिवा जी दुबे के नेतृत्व में थाना हैदराबाद खीरी की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 05.01.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि समय 20.30 बजे घटनास्थल कुईयाडीह बडी नहर पुलिया से एक नफर अभियुक्त दिग्विजय पुत्र मूलचन्द उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम छिछौना थाना हैदराबाद जनपद खीरी को एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय खीरी के समक्ष भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
- दिग्विजय पुत्र मूलचन्द उम्र करीब 25 वर्ष निवासी ग्राम छिछौना थाना हैदराबाद जनपद खीरी
बरामदगी का विवरण
एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
आपराधिक इतिहास अभि0-
1.मु0अ0सं0 328/21 धारा 3/25 आ0एक्ट थाना हैदराबाद खीरी । - मु0अ0सं0 189/24 धारा 3/25 आ0एक्ट थाना हैदराबाद खीरी ।
- मु0अ0सं0 04/25 3/25 आ0एक्ट थाना हैदराबाद खीरी ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1.उ0नि0 जयप्रकाश यादव हैदराबाद खीरी । - हे0का0 संजीव कुमार थाना हैदराबाद खीरी ।
- का0 मुकुल सिंह थाना हैदराबाद खीरी