रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बदायूं लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या और अन्य के खिलाफ दाखिल अपील को न्यायलय ने स्वीकार कर लिया है।इन पर विधान सभा 2022 के दौरान गिफ्ट बांटने और महामारी अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप थे।
इसके अलावा मतगणना के दौरान उप जिला मजिस्ट्रेड से अभद्रता करने और सरकारी वाहन रोकने के मामले में भी एफ आई आर कराई गई थी।पहले निचली अदालत ने इन सभी लोगों को दोष मुक्त करार दिया था।लेकिन अब शासकीय अधिवक्ता की अपील पर मामला फिर से खुला है।
विशेष एम पी ,एम एल ए कोर्ट में 4 जनवरी को धर्मेंद्र यादव के मामले में सुनवाई हुई।जब की विधायक आशुतोष मौर्या और अन्य के प्रकरण में 16 जनवरी को सुनवाई होगी।अदालत ने सभी आरोपियों को नोटिस जारी कर व्यक्तिगत रूप से पेश होने को और अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।दोनो मामले में सुनवाई विशेष सत्र न्यायधीश पूनम सिंह की अदालत में हो रही है।