रिपोर्ट:_ मोहम्मद आदिल उप तहसील प्रभारी
स्योहारा/बिजनौर। एम0 क्यू0 इंटर कॉलेज में दिनांक 09/01/2025 दिन गुरुवार को शेख कुदरतुल्लाह रईस साहब के यौम-ए-वफात पर एक दुआईया तक़रीब का आयोजन किया गया । शेख साहब का जन्म 21 दिसम्बर 1861 को हुआ था और आपका इंतकाल 09 जनवरी 1919 में हुआ।इस मौक़े पर तिलावत-ए-क़ुरान की गई और मरहूम शेख कुदरतुल्लाह साहब के लिए ईसाल-ए-सवाब और दुआ-ए-मग़फिरत के साथ दरजात को बुलंद करने की दुआ की और कौम की अज़ीम खिदमत के लिए आला सवाब-व-अज्र ए अज़ीम के लिए दुआ की गई ।स्योहारा में शिक्षा की अलख जलाने का श्रेय शेख कुदरतुल्लाह रईस साहब को जाता है जिन्होंने इस नगर में पहला तालीमी इदारा ( मुस्लिम कुदरत प्राइमरी स्कूल) क़ायम किया था, जो आगे चलकर मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के रूप में स्थापित हुआ।शिक्षा के लिए शेख साहब ने अपनी समस्त चल अचल सम्पत्ति शिक्षा की व्यवस्था और विकास के लिए दान कर दी थी। जिसके कारण धीरे-धीरे यह छोटी सी संस्था आगे विकसित होती चली गई।
प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ने बताया कि इस कॉलेज ने धीरे धीरे सफ़लता की सीढ़ी चढी है । 23 अक्तूबर 1949 को इस विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता मिली। 6 जुलाई 1955 को विज्ञान वर्ग की मान्यता मिली। 04 सितंबर 1953 को इंटर कला वर्ग एवं 13 अगस्त 1963 को इंटर विज्ञान वर्ग की मान्यता मिली। मुस्लिम कुदरत इंटरमीडिएट कॉलेज स्योहारा का शिलान्यास माननीय हाफिज मोहम्मद इब्राहिम सिंचाई और विद्युत मंत्री भारत सरकार द्वारा रविवार 1 मई 1960 को किया गया था।इसी क्रम में आज स्योहारा में छात्रों एवं छात्राओं के लिए अलग अलग इंटर कॉलेज उपलब्ध हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ ने कॉलेज और शिक्षा की तरक्की के लिए दुआएँ की ओर बताया कि शेख साहब का स्योहारा की शिक्षा में योगदान इस नगर के निवासी और यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले कभी नहीं भुला सकते।