वाराणसी बड़ी बजार मौलाना आजाद बुनकर हाॅस्पिटल में मंगलवार को एडमिट कराया बुधवार को उनका हार्निया का आपरेशन किया गया उत्तर प्रदेश के पूर्व मिडिया प्रभारी वसीम अहमद ने बताया कि कुछ समय से हार्निया की दिक्कत थी इस कारण जनाब इकबाल अहमद खलिफा को मौलाना आजाद बुनकर हाॅस्पिटल में एडमिट किया गया था जो कि आपरेशन हो चुका हैं अभी वो ठीक है बताते चलें कि इकबाल अहमद खलिफा मरहूम हाजी खैराती के बेटे हैं लल्लापुरा कासी विद्यापीठ के रहने वाले इकबाल अहमद खलिफा लगभग पांच दशक पहले बजरडीहॅं में आएं और यहां पर आने के बाद उन्होंने ने बजरडीहाॅं में अपने वालिद साहब से और चाचा मरहूम हाजी बफाती खलिफा के शागिर्द में से एक थें जो बेहतरीन कला प्रदर्शन किया करते थे बजरडीहाॅं में आने के बाद उन्होंने यहां पर एक से बढ़कर एक युवक शागिर्दों को अपने हाथो से बेहतरीन कला को सिखाया जो कि आज़ भी कुछ उनके शागिर्द दुसरे क्षेत्र में जाकर इस कला को बढ़ावा दे रहे हैं इस खेल में तरह तरह के हुनर को सिखाया जाता है जैसे लकड़ी भाला ढाल तलवार डोर बनैठी विभिन्न तरह के खेल को साझा किया करते हैं इकबाल अहमद खलिफा को अपने जिलों से लेकर दुसरे जिलों से बुलाया जाता है जों की अपने शागिर्दों को लेकर वहां जाकर अपने अपने कला का प्रदर्शन करते हैं इन पांच दशकों में उन्होंने ने हजारों लड़कों को शागिर्द बनाया है जो आज़ भी इस इस कलां को बढ़ावा दे रहे हैं वसीम अहमद पुर्व मिडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश सदस्य भारतीय फ़न ए सिपहगिरी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *