इसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य ने किया उपस्थिति में लोकल एवम बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के सहायता हेतु मुख्य बिंदुओं पर महानगर नगर द्वारा संस्था के वालंटियर को दिशा निर्देशन किया गया श्रद्धालुओं से अच्छे व्यवहार एवं विनम्रता से लोगों को घाटों पर सहायता मिल सके वाराणसी जिला पुलिस प्रशासन के नेतृत्व में यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में संस्था के वालंटियर कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे जिसमें मुख्य रूप से गोदौलिया चौराहा अस्सी घाट भैंसा सुर घाट आदि जगहों पर वालंटियर की मौजूद रहेंगे इसी के साथ समाज सेवा सोसायटी जिला वाराणसी में पद एवं सदस्यता ग्रहण किया पदाधिकारीगढ़ एवं सदस्यों को आईडी कार्ड वितरण महानगर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र गुप्ता द्वारा और महानगर अध्यक्ष इंद्र कुमार मौर्य द्वारा किए गया दशास्वमेध गोदौलिया के प्रभारी नियुक्त किए गए मनोज कुमार दुबे महानगर उमाशंकर पांडे समीर अली,,,राजकुमार मेहताब,,, इमरान,,,इरफान अमन,,, मोनू,, एहसान ,, सुभान अली,, हामिद ,, सुजीत,, सोनू,,अकास असीस,, तुफैल,,नसीम आदि लोगो शामिल किया गया इस कार्यक्रम की संचालन महानगर सचिव संजू श्रीवास्तव ने किया उपस्थित बैठक में महानगर कार्यालय मंत्री चंद्र प्रताप सिंह पिंटूउप संगठन मंत्री सलीम जावेद अंसारीशाखा कैंट अध्यक्ष मोहम्मद अख्तरशाखा सारनाथ उपाध्यक्ष मोहम्मद अली ,,सिगरा शाखा उपाध्यझ रमजान अली ,,मीडिया प्रभारी राजन भेलूपु रा शाखा अध्यक्ष नीतीश खरवार महानगर सदस्य सत्येंद्र केसरी अन्य लोग उपस्थित रहे
वाराणसी से सहायक ब्यूरो सलीम जावेद