रिपोर्ट आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार

UP3105872262701AKM24071993
24OCT2024LMP001784

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 13.01.2025 को थाना मोहम्मदी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कैमहरा से हरिहरपुर जाने वाला कच्चा चक रोड सरसो के खेत के पास ग्राम अलीनगर थाना मोहम्मदी से शातिर लूटेरो द्वारा पूर्व में लूटा गया ई-रिक्शा व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

लूट की घटना के अनावरण हेतु लगभग 50 से अधिक CCTV फुटेज रोडवेज बस, चौराहो पर व आने जाने वाले रास्ते तक के CCTV फुटेज खंगाले गये थे जिममें कई स्थानो से इनके फुटेज प्राप्त हुए उसको टीम द्वारा विभिन्न स्थानो पर जाकर जानकारी ली गयी तब अभियुक्त 1.जहीर हसन उर्फ छोटे पुत्र स्व0 शरीफ शाह निवासी पाल अभय कचनार थाना मोहम्मदी जनपद खीरी उम्र करीब 35 वर्ष 2. बसीम पुत्र साहुर अली निवासी बदरिया जाट थाना पसगवां जिला खीरी हाल पता ग्राम कैमहरा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी उम्र करीब 55 वर्ष 3.आजाद उर्फ लम्बू पुत्र राधेश्याम आर्क निवासी कोरीगंजा थाना मोहम्मदी जनपद खीरी उम्र 25 वर्ष ,4.कन्हैयालाल पुत्र गुमानी निवासी कोटरी थाना मैगलगंज जनपद खीरी उम्र 24 वर्ष का नाम मु0अ0सं0 842/2024 धारा 127(2)/309(4)/317(2)/238 BNS थाना मोहम्मदी में प्रकाश में आया ।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed