हरदोई। थाना हरपालपुर क्षेत्रान्तर्गत तेजरफ्तार बाइक ने मारी टक्कर वृद्ध हुआ घायल । परिजनों ने बताया कि सुबह खेत पर गये थे और उसके बाद बापस खेत से आ रहे थे कि बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। घायल वृद्ध के घर खबर कर दी गई ।परिजनों ने बताया कि बाइक सवार नशे में था बाइक सवार तो फरार हो गया उसके पिता को पकड़ लिया गया ।घायल वृद्ध का नाम रामस्नेही यादव निवासी जोधा महितापुर ।बाइक सवार के पिता का नाम चंद्र सिंह गांव का नाम अढरामऊ घायल को अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्टर सचिव यादव