रिपोर्ट: रुखशीद अहमद
मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा एक मीटिंग बेगराजपुर मे आयोजित की गई।
यह बैठक उत्तर प्रदेश नई और नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई । मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड, बेगराजपुर में आई आई ए द्वारा आयोजित बैठक मे मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ओर विशिष्ट अतिथि सीडीओ संदीप भागिया रहे ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी और सी डी ओ द्वारा सयुंक्त रूप से मोरवेल ट्यूब्स प्राइवेट लिमिटेड में स्थापित 600 किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का उदघाटन भी किया।
यह परियोजना स्थानीय उद्योगपति फ़क़ीर चंद मोगा, रजत कुमार मोगा और दिवांशु मोगा के प्रयासों से सफलतापूर्वक स्थापित की गई है। आपने जिले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रेरणादायक पहल करते हुए पर्यावरण संरक्षण और औद्योगिक प्रगति को एक नई दिशा दी है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस प्रयास की सराहना करते हुए अन्य उद्योगपतियों को भी सौर ऊर्जा जैसे स्थायी और हरित ऊर्जा स्रोत अपनाने के लिए प्रेरित किया। सीडीओ संदीप भांगिया ने शुभकामनायें देते हुए कहा की आई आई ए के सभी इकाईयो मे सौर ऊर्जा इनस्टॉल करे और जो प्रसाशन स्तर से सहयोग आपको चाहिए वो हम देने का प्रयत्न करेंगे।
बैठक का संचालन आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के सचिव अमित जैन ने किया। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र श्रीमती जैस्मिन फौजदार, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता गुलशन गोयल, यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी भजन लाल, उमेश अग्रवाल और पॉल्यूशन विभाग के छेत्रिय अधिकारी अंकित सिँह, जे0इ0 संतोष कुमार आदि अधिकारियों ने भाग लिया।