लखनऊ : अन्य पिछड़ा वर्ग दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना की प्रक्रिया व समय-सारिणी जारी कर दी गई है। योजना की समय-सारिणी को चरणबद्ध तरीके से लागू किया गया है-
🔵20 जनवरी तक मास्टर डाटा को सत्यापित कर लॉक किया जाएगा।
🔵 22 जनवरी तक विश्वविद्यालय और संबद्ध एजेंसी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रों की फीस और अन्य विवरणों का सत्यापन किया जाएगा।
🔵25 जनवरी तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी स्तर पर मास्टर डाटा और फीस की जांच पूरी की जाएगी।
🔵 छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी तक पूरी करनी होगी।
🔵इसके बाद शिक्षण संस्थानों द्वारा 03 फरवरी तक छात्रों के आवेदन का सत्यापन और अग्रसारण किया जाएगा।
🔵 03 फरवरी तक विश्वविद्यालय स्तर पर छात्रों के रिजल्ट, सीट सत्यापन और छात्र संख्या की जांच की जाएगी। इसके उपरांत 10 फरवरी तक राज्य एनआईसी द्वारा सभी डाटा का स्क्रूटनी कार्य पूरा किया जाएगा।
🔵इसके बाद 18 फरवरी तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति छात्रों के डाटा को अंतिम रूप से अग्रसारित करेगी।
🔵21 फरवरी तक राज्य एनआईसी मॉग सृजित करेगा।
🔵 25 फरवरी तक निदेशालय स्तर से धनराशि का अंतरण सुनिश्चित किया जाएगा।