लखनऊ।साइबर क्राइम मुख्यालय द्वारा तैयार उप्र पुलिस की साइबर वेबसाइट cyberpolice.uppolice.gov.in को डीजीपी प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को लॉन्च किया। कहा, यह वेबसाइट एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जो आम लोगों और पुलिस को ध्यान में रखते हुए साइवर सुरक्षा से संबंधित जानकारी, संसाधन व सेवाएं देने के लिए तैयार की गई है। इसे प्रदेश पुलिस की वेबसाइट से भी लिंक किया गया है।
डीजीपी ने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए सभी जिलों में साइबर क्राइम थाना खोला गया है और हेल्पडेस्क की स्थापना भी की गः है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की आवश्यकता है। प्रदेश पुलिस के पास संसाधन व मैन पावर की कमी नहीं है। इनके माध्यम से साइबर क्राइम से बेहतर तरीके से निपट सकते हैं। इस अवसर पर डीजीपी मुख्यालय में तैनात तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
वेबसाइट पर मिलेंगी ये सुविधाएं
इस वेबसाइट की मदद से साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने व शिकायत दर्ज करने, भारतीय साइबर क्राइम समन्वय केंद्र की वेबसाइट का लिंक, साइबर अपराध शिकायत की स्थिति जानने, मोबाइल के खोने या चोरी होने पर नंबर को ब्लॉक कराने, संदिग्ध तथा धोखाधड़ी वाली कॉल को रिपोर्ट करने आदि की सुविधा मिलेगी।
वेबसाइट पर साइबर जागरूकता से संबंधित सामग्री देखने, वित्तीय अनियमिताओं संबंधी शिकायत, विदेश भेजने वाले वैध व अवैध भर्ती एजेंटों की जानकारी भी होगी। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म संबंधी शिकायतों और महाकुंभ की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा सभी 75 जिलों के साइबर नोडल (राजपत्रित अधिकारी) और सभी साइबर क्राइम थानों के प्रभारी निरीक्षकों के मोबाइल नंबर व मेल आईडी प्राप्त किए जा सकेंगे।