औरैया।नेहरू युवा केंद्र औरैया खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान का शुभारंभ देवकली चौराहे पर हुआ यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 23 जनवरी तक अनवरत चलाया जाएगा इसमें स्वयंसेवकों की भूमिका रहेगी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्हदेकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद औरैया के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा हम सभी लोगों का उत्तरदायित्व है यातायात के नियमों का पालन करें और अपनी जान जोखिम मेंडालकर वाहनको ना चलाएं नशे की हालत में किसी कीमत पर भी वाहनका उपयोग न करें आज युवा लोगों को देखा गया है की गाड़ियों से स्टंट करते हैं ऐसी हरकतें कतई ना करें इससे जान जोखिम में डाली जा सकती है हम सभी लोगों का उत्तरदायित्व है खुद तो जागरुक हो औरों को भी जागरूक करें जिससे समय में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हो सके कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि यातायात प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा हमारा जीवन अमूल्य है इसको सुरक्षित रखने के लिए यातायात के नियमों का पालन करें सड़क पर हमेशा संकेतकचिन्ह बने होते हैं उनका पालन करें हेलमेट का प्रयोग करें जो हमें सुरक्षा प्रदान करता है एक्सीडेंट से डेढ़ लाख मौतें होती है यह सब सावधानी बरतने का कारण है यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा घर परिवार में खुशियां रहेगी कार्यक्रम के प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र अनवर वारसी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा युवा देश की जान है शान है उनका उत्तरदायित्व है यातायात के नियमों का स्वयं पालन करें औरों को भी जागरूक करें जागरूकता ही समाज को नई दिशा दे सकती है समाज जागरूक होगा तो हमसुरक्षित रह सकेंगे अंत में आए हुए सभी अतिथियों का एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुई बधाई दी इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविंद कठेरिया क पांडे अनुज यादव यातायात सहयोगी एवं शिव सिंह मनीष कुमार मोहित राठौड़ वेद प्रकाश गजेंद्र सिंह सुधांशु सनी यादव जयप्रकाश वेद कुमार मानसिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य अजय कुमार ने किया।