बेकिंग न्यूज
बहुआयामी समाचार लखीमपुर खीरी संवाददाता संदीप कुमार
in.no up310587226271spk101096
Ref.no.07DEC2022LMP001369
संचारी अभियान के तहत बताया गया कि सिर्फ खांसी ही टी0टी0 का लक्षण नहीं है जैसे की मुंह से खून आना, सांस लेने में तकलीफ़,रात में पसीना आना, सीने में दर्द ,भूख न लगना,वजन कम होना, आदि। लक्षण स्वास्थय विभाग द्वारा गांव में कैम्प लगाकर आशा घर घर जाकर लोगो को रोगो से बचाव के प्रति जागरुक कर रही है ताकि समय रहते उनका उपचार शुरु कराया जा सके ।ग्रामीणो को संदेश दिया ओर जागरूक भी किया इस कार्यक्रम में सी एच ओ डाoपीयूष ,डाoअनूदीप वर्मा ,डाo सनम, पुष्पा देवी, गीता देवी ,आशा राधेश्री,किरन देवी आदि लोग उपस्थित रहीं
रिपोर्टर संदीप कुमार