मुजफ्फरनगर मीरापुर क्षेत्र के संभललेडा पुलिस चौकी के निकट रात्रि में चल रहा था अवैध खनन मीरापुर क्षेत्र में इन दोनों खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं, ग्राम संभललेडा के निकट अवैध खान की सूचना पर पहुंचे एसडीम सुबोध कुमार वह नायब तहसीलदार विपिन कुमार रात्रि में गस्त कर रहे थे एसडीएम ने बताया, संभाललेडा के निकट मिट्टी लेकर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को चीज कराया है एसडीएम के अनुसार घटनास्थल के,आस पास और क्षेत्र में कोई अनुमति नहीं थी तथा उक्त लोगों द्वारा रात के अंधेरे में अवैध खनन कर मिट्टी को ढोया जा रहा था, पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दी बता दे कुछ दिन पहले भी एसडीएम सुबोध कुमार ने जे, सी, बी, वह दो ट्रैक्टर ट्राली सीज कराया था, तथा उसके बाद भी अवैध खनन करने वालों के क्षेत्र में हौसले बुलंद है मीरापुर क्षेत्र की संभललेडा पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर हो रहा अवैध खनन , संभललेडा पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों की कार्य शैली,पर,सवाल, खड़े कर रहे हैं हैरत की बात यह है कि अवैध खनन कार्य के,लिये जेसीबी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस चौकी से सामने से,गुजर रही है और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्षेत्र में चर्चा है संभाल लेडा पुलिस चौकी इंचार्ज वह पुलिसकर्मियों की मिली भगत से क्षेत्र में अवैध खनन कार्य चल रहा है
रिपोर्ट। रुखशीद अहमद