रिपोर्ट:रुखशीद अहमद
जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर क्षेत्र के गांव मुझेडा के पास गैस गोदाम व ऑफिस के ताले तोड़कर, चोरों ने 383000 की नगदी ऑफिस से चोरी कर ली गोदाम में पहुंचे चौकीदार ने ताले टूटे हुए देखे तो, कर्मचारियों को व पुलिस को सूचना दी ।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की घटना के दौरान चोर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया मेरठ के मोदीपुरम कॉलोनी निवासी विजेंद्र पुत्र जयदेव की मीरापुर में एचपी गैस एजेंसी है तथा गांव मुझेडा के पास गैस गोदाम है शाम मे,ताले लगाकर अमित वह अन्य कर्मचारी के साथ अपने गांव चुड़ियाला चला गया उसके जाने के बाद जब चौकीदार रविंद्र गैस गोदाम पर पहुंचा तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ मिला तथा अन्य ताले खुले हुए मिले।
इसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना अमित को दी अमित ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पुलिस के साथ व अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर , आ गए अमित के अनुसार एक ताला तोड़कर वहां रखी चाबियां से अन्य ताले खोलकर ऑफिस में रखें 383000 की नगदी चोरी हो गई पुलिस ने वहां लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज खगली जिससे चोरों का पता लगा सके।