रिपोर्ट: रूखशीद अहमद
मीरापुर। कस्बे में खाद्य सुरक्षा एवं ओषिधि प्रशासन विभाग की टीम ने मीरापुर नगर पंचायत चेयरमैन की शिकायत पर कस्बे में करीब आधा दर्जन मीट की दुकानों पर छापेमारी की इस दौरान कई दुकानों पर नोटिस जारी किया ।
वहीं सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए और एक दूध की डेरी पर छापा मारा और दूध का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया खाध निरीक्षक वैभव शर्मा ने बताया की नगर पंचायत चेयरमैन जमील अहमद द्वारा उच्च अधिकारियों को मीट की दुकानों की शिकायत की गई थी ।
जिस पर कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के निर्देश पर खाध विभाग की टीम ने मीरापुर में मोहल्ला कासमपुर में मीट के विक्रेता अफजल राशिद इकबाल व मोहब्बत अली व अन्य दुकान पर छापेमारी की और 5 दिन में लाइसेंस संबंधी सभी कागज उपलब्ध कराने का नोटिस जारी किया नोटिस का जवाब नहीं देने पर लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा छापेमार टीम जामा मस्जिद के समीप रईसुद्दीन डेरी पर पहुंची यहां से पारस कंपनी के फुल क्रीम दूध का नमूना लिया,गया।