रिपोर्ट: पवन चौधरी

मांट/मथुरा।बुधवार को गांव कुडवारा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एमएलसी योगेश नौहवार ने कहा कि आज राष्ट्रीय लोकदल के नेता विधानसभा व विधान परिषद के साथ-साथ लोकसभा व राज्यसभा में भी मौजूद हैं। रालोद नेता अब देश के चारों सदनों में किसानों की आवाज उठा रहे हैं। पार्टी मुखिया चौ. जयंत सिंह की ईमानदारी और उनकी नीतियों के चलते पार्टी का जनाधार भी हर रोज बढ़ रहा है। किसान और युवाओं में जोश है। उन्होंने कहा कि वह अपनी निधि से हर गांव में विकास कार्य करा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश प्रसाद व संचालन कैप्टन करुआ सिंह ने किया। इस दौरान रालोद नेता जगवीर नौहवार, दीपक सेठ, रोहताश चौधरी, रामधन गुर्जर, ओमवीर नौहवार, अशोक चौधरी, गुलज़ारी सरपंच, रविन्द्र प्रधान, राजकुमार चौधरी, सोरन तंवर, अतेन्द्र सिंह नौहवार, ज्ञानेन्द्र चौधरी, सुभाष प्रधान, प्रेमसिंह दरोगा, दिलीप प्रधान, रतनसिंह प्रधान, ओमप्रकाश फौजदार, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

जिंदगी भर याद रहेगा कुडवारा में मतदान बहिष्कार

टैंटीगांव। गांव कुडवारा में आयोजित जनसभा में एमएलसी योगेश नौहवार भावुक होते हुए बोले कि साल 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान आपके द्वारा किया गया मतदान का बहिष्कार जिंदगी भर याद रहेगा। बता दें कि साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में गांव कुडवारा ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था। गांव में करीब 600 वोट हैं। और इस चुनाव में योगेश नौहवार मात्र 432 वोटों से हारे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *