रिपोर्ट:रुखशीद अहमद
मीरापुर। जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र,गांव मुझेड़ा में दो दिन पहले चोरी हुई थी मीरापुर पुलिस टीम ने कई जगह दबीश देकर चोर को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का खुलासा कर दिया। मीरापुर पुलिस टीम ने मुझेड़ा गांव में एचपी आयुष गैस एजेंसी में जो ताला तोड़कर अलमारी से 383000 की चोरी की घटना को चोर ने अंजाम दिया था ।
उसमें मीरापुर पुलिस टीम ने चोर अंकित पुत्र राजवीर निवासी हाथरस हाल पता निवासी योग माया मंदिर के पास कस्बा वह थाना मीरापुर को गिरफ्तार कर लिया गया है अंकित पहले भी आयुष गैस एजेंसी में काम कर चुका है अंकित को पहले से ही जानकारी थी पैसे कहां रखे जाते हैं कहां चाबी रखी जाती है इसलिए अंकित ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल मीरपुर थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा जी उप निरीक्षक आनंद कुमार जी व कालूराम जी जितेंद्र यादव आदि शामिल रहे।