सहसवान : डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति अभियान “के तहत विषय -“आतंकवाद विरोध एवं राष्ट्र वाद” पर पोस्टर प्रतियोगिता व “जैव विविधता या जैव संरक्षण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी। आतंकवाद निरोधक दिवस पर छात्र छात्राओं ने अपने विचारों को रखा। प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने जैव विविधता के बारे में जानकारी दी।साथ ही आतंकवाद को देश का अवरोधक बताते हुए जहर की भांति निढाल करने वाला बताया। वहीं डॉ मुकेश राघव ने आतंकवाद निरोधक दिवस पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए देश के लिए नासूर बताया।श्री ज्ञानेंद्र कश्यप व दिव्यांश सक्सेना, विनोद यादव ने विद्यार्थियों से राजनीति विज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तरी की व आतंकवाद को समाप्त करने में युवाओं को आगे आने को प्रेरित किया ।वैभव तोमर ने आतंकवाद का विरोध करते हुए राष्ट के प्रति दायित्व बताये।

छात्रा कु प्रीति यादव ने निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसने अपने निबंध में कहा जैव विविधता ही हमारी प्रकृति को संरक्षित करने में सहायक है। द्वितीय स्थान कंचन ने प्राप्त किया ,कंचन ने अपने विचार लिखते हुए बताया जैव संरक्षण पर्यावरण को स्वच्छ व संरक्षित रखता है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आतंकवाद निरोधक दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता में कु. अनम बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागी छात्र छात्राओं में नाजिश, नगीना,उरोज ,अर्शी, बादल यादव,रेहान, जयराम, निखिल,आमिर, राकेश, हीरालाल आदि उपस्थित रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *