बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 28 जनवरी

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन इकाई के अधिवक्ता संघ चुनाव में विजेता उम्मीदवारों को साथियों ने बधाई दी।सोमवार को हुए निघासन तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अंबरीश श्रीवास्तव और मंत्री पद पर त्रिभुवनलाल यादव ने जीत हासिल की। वहीं संयुक्त मंत्री पद पर नवदीप सिंह ने सर्वधिक 68 मतों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी साथी अधिवक्ता दीपचंद गुप्ता को पराजित किया। अंकेक्षक पद पर सबसे कम दो मतों से हार-जीत रही।
सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुए मतदान में संघ के 128 में से 123 सदस्यों ने मतदान किया। इनमें नौ मत अवैध निकले। मुख्य चुनाव अधिकारी रामकृष्ण चतुर्वेदी और सहायक चुनाव अधिकारी मो० इजहार व हरिओम बाथम ने तीन बजे तक वोट डलवाने के बाद काउंटिंग शुरू की। करीब पौने दो घंटे गिनती के तुरंत बाद नतीजे घोषित कर दिए गए।
अध्यक्ष पद पर अंबरीश श्रीवास्तव ने 81 मत हासिल कर पंकज कुमार को 40 मतों से पराजित किया। एक मत अवैध रहा। उपाध्यक्ष पद पर आमने-सामने की टक्कर में श्यामबाबू यादव ने 69 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी सोनेलाल को 15 मतों के अंतरा से हराया। सोनेलाल को 54 वोट मिले। मंत्री पद के लिए उतरे तीन उम्मीदवारों में 48 वोट पाने वाले मो० लतीफ खां पर पिछले चुनाव में एक मत से पीछे रह गए थे, इस चुनाव में भी त्रिभुवन लाल यादव से 7 मतों से पीछे रह गए, जिसमें त्रिभुवन लाल यादव ने जीत हासिल की। महेश कुमार केवल 20 वोट पाकर संतोष करना पड़ा। संयुक्त मंत्री पद के लिए नवदीप सिंह ने 123 में 95 वोट पाकर एक तरफा जीत हासिल करते हुए दीपचंद गुप्ता को मात दे दी, अंकेक्षक पद पर रामप्रताप मौर्य को प्रमोद कुमार यादव ने 2 मतों से पराजित कर दिया। प्रमोद को 62 वोट मिले।0एक मत अवैध निकला। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर मो० शकील ने 81 वोट पाकर अख्तर अली को 45 मतों से शिकस्त दी। छह वोट अवैध निकले। कनिष्ठ कार्यकारणी सदस्य पद पर आशीष जायसवाल को पहले ही निर्विरोध विजयी घोषित किया जा चुका है।
सभी विजयी प्रत्याशियों को अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image