बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 28 जनवरी

Id.no UP3105872262804MAR06081985

Ref.no 22AUG2024LMP001727

मोहम्मदी-खीरी। नगर के जेपी इण्टर कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 महेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद रामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली शामिल हुए। कालेज की ओर से अली को सम्मानित किया गया।
बताते चले कि जनपद रामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने वर्ष 1983 में अपनी शिक्षा जेपी इण्टर कालेज से ही ग्रहण की थी और आज उसी कालेज प्रबन्धन कमेटी द्वारा उन्हे सम्मानित किया गया जिससे वह काफी प्रसन्न नज़र आये। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज खरे ने कहा कि आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मोहम्मदी रत्न और हमारे विद्यालय का गौरव रामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली का सम्मान करने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसके लिये मै जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सिंह का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं जिन्होने ने हमे प्रेरित किया कि हम वर्ष 1983 में जेपी इण्टर कालेज के छात्र रहे मुन्ने अली को जो वर्तमान समय में रामपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक है को सम्मानित करें तब हमने श्री अली का भी मै आभार व्यक्त करता हूं जिन्होने हमारे निवेदन को स्वीकार कर आज हमारे विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जिला विद्यालय निरीक्षक रामपुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 1983 में मै भी इसी कालेज का छात्र था और इसी कालेज से मैने इण्टर तक शिक्षा ग्रहण की और इसी कालेज में सम्मानित किया जा रहा हूं जिसका मुझे गर्व है। मेरे साथ पढ़ने वाले अन्य छात्र भी आज अच्छे पदो पर रहकर देश की सेवा कर रहे है मै आप छात्र-छात्राओ से कहना चाहता हूं कि आप लोग भी मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करे ताकि आने वाले समय में आप भी मेरी तरह इस जगह पर हो। कार्यक्रम नगर के सभी कालेजो के प्रधानाचार्य एवं कालेज स्टाफ मौजूद रहा महेंद्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर खीरी जो इस जिले के एकमात्र ऐसे अधिकारी है जिन्होंने अपने कार्यालय में सैनिकों के सम्मान में वॉर मेमोरियल बनवाया है जिससे भूतपूर्व सैनिक अत्यंत गौरवान्वित अनुभव करते है।अतः भूतपूर्व सैनिक परिषद के जिला अध्यक्ष अवनीश गुप्ता के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे रविन्द्र कुमार गुप्ता बादशाह आदि अनेक भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे और जिला विद्यालय निरीक्षक लखीमपुर को प्रतीक चिन्ह देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया और वॉर मेमोरियल बनवाने के लिए धन्यवाद दिया

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image