रिपोर्ट:संजय सि

लखीमपुर खीरी।पलिया कला खीरी:- के ब्लाक परिषद में ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जो (4) फीट की पक्की दीवार का मानक है और जो टीन शेड का मानक है उसको लेकर पलिया कला तहसील के सभी ग्राम प्रधानों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ब्लाक परिषद में किया।

और वहीं पलिया खंड विकास अधिकारी संगीत यादव के हाथ सौंपा ज्ञापन एवं ग्राम प्रधानों का ऐसा मानना है कि गरीब व्यक्ति अपने परिवार की मान मर्यादा और लाज लाचा को बचाने के लिए चार-चार फीट की दीवार मेहनत मजदूरी करके किसी तरह से बना ही लेता है ।

इतना ही नहीं बरसात में कच्चे घरों में कीड़े मकोड़े व जंगल किनारे का एरिया होने के कारण आए दिन जंगली बाघ हाथी आदि जीवों से भी खतरा रहता है और वही भयबस गरीब ग्रामीण किसी तरह से कर्ज लेकर मेहनत मजदूरी कर अपने घर की चार दीवारी (4) इंची की दीवार खड़ी कर टीन शेड का बंदोबस्त कर लेते हैं ।किंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के जो मानक इस बार आए हैं वह गरीब व्यक्तियों को लाभ से वंचित करने के लिए हैं इस मानक को खारिज किया जाए और जॉब कार्ड भी अनिवार्यता खत्म की जाए और कई ऐसे गरीब है जो भूमिहीन है उनको भूमि की व्यवस्था भी कराई जाए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में टीन शेड आदि की बाध्यता को खत्म किया जाए।

जिससे गरीब आम जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले अगर यह भी मानक रहा तो (90%) प्रतिशत गरीब ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसी मामले को लेकर आज दिनांक (30/1/2025) को पलिया क्षेत्र प्रधान संगठनों एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देकर बीडीओ को सात सूत्री ज्ञापन सौंप कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image