स्टार क्लब का विजय अभियान जारी
–जिला जूनियर बालिका रग्बी।

रोहित सेठ

वाराणसी फुटबाल प्रतियोगिता वाराणसी। स्टार क्लब की आरुषि गुप्ता, ज्योति राय और विद्या पाल की तिकड़ी ने शुक्रवार को जिला जूनियर बालिका रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता के लीग दौर में सनराइज क्लब को कनवर्जन पॉइंट के आधार पर हरा दिया।
परमानंदपुर के बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस मैच की शुरुआत धीमी गति से हुई। 10 मिनट के बाद स्टार क्लब की विंगर काजल चौहान और कोमल गुप्ता ने सनराइज क्लब पर आक्रमण किया। दूसरी तरफ सनराइज क्लब की डिफेंडर श्रेया पाल और आँचल यादव ने सभी हमले बेकार कर दिये। खेल के 16वे मिनट में काजल चौहान ने बायें छोर से ट्राई लगा कर स्टार क्लब को 1-0 की बढ़त दिला दी। दो ही मिनट बाद सनराइज क्लब की खुशी पटेल ने मध्य मैदान से ट्राई कर स्कोर 1-1 कर दिया। पहले हाफ में यही स्कोर रहा।
दूसरे हाफ में सनराइज क्लब की टीम ने शुरू से तेज किक लगा कर खेल को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया लेकिन स्टार क्लब की अम्बिका पटेल और ज्योति राय ने काउंटर अटैक कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। दूसरे हाफ के 12वे मिनट में स्टार क्लब की आरुषि गुप्ता ने ट्राई कर के स्कोर 2-1 कर दिया। दो ही मिनट बाद एक बार फिर आरुषि गुप्ता ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये ट्राई कर बढ़त 3-1 कर दी। दो गोल से पीछे होने के बाद भी सनराइज क्लब की टीम ने हिम्मत नहीं हारी। खेल के 17वे मिनट में सृस्टि पटेल ने ट्राई कर स्कोर 2-3 किया। मैच समाप्त होने से दो मिनट पहले सृस्टि पटेल ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए ट्राई कर स्कोर 3-3 कर दिया।अंतिम सेकेंड में स्टार क्लब की आरुषि गुप्ता ने दो कनवर्जन पॉइंट दिलाया।जिससे स्टार क्लब मैच जीत गई। अवनीश पाल निर्णायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image