एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

रोहित सेठ

वाराणसी आज अन्तर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षा केन्द्र (आई.यू.सी.टी.ई.), का.हि.वि.वि, वाराणसी में “सजेशन्स फॉर ड्राफ्ट यू.जी.सी. (मिनिमम क्वालिफिकेशन्स फॉर अपॉइंटमेंट एंड प्रमोशन ऑफ़ टीचर्स एंड अकेडमिक स्टाफ़ इन यूनिवर्सिटीज़ एंड कॉलेज़ेज एंड मीजर्स फॉर दी मेंटेनेंस ऑफ़ स्टैंडर्ड्स इन हायर एजुकेशन) रेगुलेशन्स, 2025” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ । इस कार्यशाला में वाराणसी, जौनपुर, चंदौली जनपदों के 50 से अधिक शिक्षाविदों ने प्रतिभाग किया । इस एक दिवसीय कार्यशाला को कुल चार सत्रों में आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित विनियमों पर हितधारकों के बीच जागरूकता बढ़ाना, संवाद स्थापित करना और उनकी प्रतिक्रिया एकत्र करना था। ये विनियम शैक्षणिक कर्मचारियों की योग्यता, नियुक्ति और पदोन्नति के मानकों को स्थापित करते हुए उच्च शैक्षणिक मानकों को बनाए रखने का प्रयास करते हैं।
कार्यशाला दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण से प्रारंभ हुई । शिक्षाविदों का स्वागत आई.यू.सी.टी.ई. के निदेशक प्रो. प्रेम नारायण सिंह ने किया और कहा कि कार्यशाला में प्रतिभाग कर शिक्षाविदों के विचार-मंथन से निकले नवनीत से इस ड्राफ्ट को सशक्त और गुणवत्तापरक बनाने में मदद मिलेगी। प्रो. आशीष श्रीवास्तव, डीन (शैक्षणिक एवं शोध) ने कार्यशाला का पूर्वाकथन किया। कार्यशाला के विषय की स्थापना कार्यशाला समन्वयक प्रो. अजय कुमार सिंह ने किया।
द्वितीय एवं तृतीय सत्र में शिक्षाविदों को कुल दस समूहों में रखकर ड्राफ्ट यूजीसी रेगुलेशन, 2025 के विभिन्न पक्षों पर विचार-मंथन व चर्चा की गई एवं मुख्य सुझावों को बिन्दुवार अंकित किया गया। चतुर्थ सत्र फीडबैक एवं सुझावों पर केन्द्रित रहा जिसमें विभिन्न समूहों ने अपने-अपने आवंटित बिन्दुओं को सभी प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया व उन पर फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त किये। अंत में, ड्राफ्ट के संबंध में शिक्षकों के सुझावों को अंकित किया गया जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली को प्रेषित किया जा सके ।
इस कार्यक्रम में प्रो. सुनील कुमार सिंह, प्रो. अलका सिंह, प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रो. रमेशधर द्विवेदी, प्रो. सत्यपाल शर्मा, प्रो. शैलेश मिश्र, प्रो. राजनाथ, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. रतन शंकर मिश्र, डॉ. विनोद जायसवाल, डॉ. चन्दन सिंह, डॉ. अजय कुमार, डॉ. शशिकेश गोंड, डॉ. विभा सिंह, डॉ. राजेश यादव, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. कविता सहित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिश्चन्द्र महाविद्यालय, वसन्त महिला महाविद्यालय, राजघाट, अग्रसेन महाविद्यालय, यू.पी. कॉलेज, तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर, सकलडीहा पी.जी. कालेज, चंदौली इत्यादि शिक्षण संस्थानों के शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. अजय कुमार सिंह, सह-संयोजन डॉ. राज सिंह, संचालन डॉ. सुनील कुमार त्रिपाठी, मंगलाचरण डॉ. राजा पाठक, एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राज सिंह ने किया। विशिष्ट सहयोग डॉ. विनोद कुमार सिंह व डॉ. अनिल कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में केन्द्र के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक कर्मियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image