विधुत मज़दूर पंचायत के सक्रियता से विधुत स्पर्शाघात से चोटिल कर्मचारी अनिल आज़ाद को तत्काल मिला इलाज, यदि लापरवाही से हुई दुर्घटना तो होगा बाद आंदोलन साथ ही प्रबन्ध निदेशक से मिलकर करायी जाएगी बड़ी कार्यवाही।

रोहित सेठ

संविदा एजेंसी के द्वारा भी सुरक्षा उपकरण पर्याप्त मात्रा में न देकर दी जा रही विधुत दुर्घटना की दावत।

प्रबन्ध निदेशक से मिलेगा विधुत मज़दूर पंचायत का प्रतिनिधि मंडल

  वाराणसी-1फरवरी ।  विधुत मज़दूर पंचायत उ0प्र0 वाराणसी के पदाधिकारियों के कारण आज विधुत स्पर्शाघात से घायल तकनीशियन अनिल आज़ाद को अधिकारियों ने मदद कर लाइफ लाइन हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

पूर्वांचल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि आज दोपहर अनिल आज़ाद तकनीशियन जो नरिया विधुत उपकेंद्र पर कार्यरत था , का लाइन पर कार्य करते वक्त विधुत स्पर्शाघात से गम्भीर रूप से चोटिल हो गया जिसको नजदीकी हॉस्पिटल लाइफ लाइन में भर्ती कराया गया किन्तु इलाज में लापरवाही की बात सुनकर तत्काल मौके पर विधुत मज़दूर पंचायत वाराणसी के जिलाध्यक्ष विजय सिंह अपने कमेटी के पदाधिकारियों सहित मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों से बात करके मौके पर रुपया 50हजार का आर्थिक मदद दिलाया और कहा कि विभाग में इस प्रकार के एक्सीडेंट के लिए अस्पताल को एडवांस पेमेंट करने का कारपोरेशन का आदेश है जिसके तहत तत्काल अस्पताल से समन्वय स्थापित कर आगे इस तरह की लापरवाही न हो उसके लिए उसके लिए विभागीय पेमेंट की व्यवस्था उक्त आदेश के तहत कराया जाय और यह कहा कि यदि आगे लापरवाही के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना हुई तो निश्चित तौर पर एक बड़ा आंदोलन होगा और अपने मुखिया प्रबन्ध निदेशक को भी इससे अवगत कराकर सबके उप्पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
आज विधुत मज़दूर पंचायत की वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही प्रबन्ध निदेशक से मिलकर संविदा एजेंसी के द्वारा प्रयाप्त मात्रा में सुरक्षा उपकरण न देने और आज की दुर्घटना सहित अन्य मुद्दों पर किया जाएगा विस्तृत चर्चा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image