
थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा लगातार की जा रही है दर्शनार्थियों की मदद।
लंका थाना एसएचओ है काफी सक्रिय।
रोहित सेठ
वाराणसी आज एक ऑटो न0 UPNT8293 में 07 लोग सवार होकर प्रयागराज से दर्शन पूजन करके अपनी घर मुईस डी थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर जा रहे थे कि जैसे ही यह लोग अपने ऑटो से हाईवे पर स्थित बनारसिया होटल के पास पहुँचे तो अचानक सामने खड़ी पिकप के पीछे ऑटो ड्राइवर से ऑटो टकरा गई। जिसमें 1. *नैना देवी पत्नी मल्हर उम्र करीब 70 वर्ष नि0मुईस डी थाना अहरौरा जिला मुर्जापुर की मौत हो गई ।2.ड्राइवर राजेश पुत्र रंगीले उम्र करीब 21 वर्ष नि0बैरा थाना चकिया जिला चन्दौली (घायल)। 3.विकास पुत्र ननकू उम्र करीब 22 वर्ष नि0बबुरी थाना बबुरी जिला चन्दौली 4.सविता पत्नी संतोष उम्र करीब 35वर्ष कमलापुर(घायल) 5. कमलेश पुत्र कन्हैया लाल उम्र करीब 22 वर्ष नि0मुईस डी थाना अहरौरा जिला मुर्जापुर (सुरक्षित) 6.दुलारे पुत्र मल्हर उम्र करीब 30वर्ष नि0मुईस डी थाना अहरौरा जिला मिर्जापुर(सुरक्षित) 7.श्रद्धालू पुत्र रामशखा मौर्या उम्र करीब 22 वर्ष नि0पछफेरिया थाना चकिया जिला चन्दौली(सुरक्षित) । घायलों का इलाज मैक्सवेल हॉस्पिटल में चल रहा है। मृतक मैना देवी की डेड बॉडी की मोर्चरी में रखवाया जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी